Bhim aap details new BHIM APP Download For Android, iphone - How To Install & Send Lunching pm modi totay

बिना इंटरनेट के काम करेगा 'भीम' ऐप, जानें इसकी 5 खूबियां

पीएम मोदी ने भीम ऐप सिखाने पर इनाम की योजना का एलान किया। भीम ऐप से हर एक व्यक्ति को जोड़ने पर 10 रूपए दिए जाएंगे।



http://recruitmentaz.blogspot.com/2016/12/bhim-app-app-for-digital-payments.html



देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले डिजिधन मेले में भीम ऐप को लांच किया. आइए जानें इस ऐप की खूबियां.
1. अगर आप भीम ऐप का प्रयोग करेंगे तो आपको ई पेमेंट के लिए किसी दूसरे ऐप की जरूरत नहीं होगी. इस ऐप के जरिए हर तरह के ई पेमेंट कर सकेंगे. जैसे आप इस ऐप के जरिए परचून की दुुकान वाले को पैसे देने से लेकर जीवन बीमा, होम लोन, स्कूल फीस, मेट्रो कार्ड रिचार्ज आदि सभी छोटे-बड़े कामों के लिए पेमेंट कर सकेंगे.
2. भीम ऐप की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसके लिए मोबाइल में इंटरनेट की जरूरत नहीं है. यानी अगर आपके पास बेसिक मोबाइल फोन है तो भी आप इस ऐप की मदद से ई पमेंट कर सकेंगे.
3. भीम ऐप में आपका अंगूठा ही पासवर्ड का काम करेगा. यानी इस ऐप को यूज करने में पासवर्ड लीक होने की भी झंझट नहीं है.
4. भीम ऐप के जरिए ई पेमेंट करने पर आप लकी ड्रॉ के भी हिस्सेदार भी बनेंगे. इसमें यूजर्स को निश्चित ईनाम मिलेंंगे.
http://recruitmentaz.blogspot.com/2016/12/bhim-app-app-for-digital-payments.html

5. अगर आपके मोबाइल में भीम ऐप होगा तो आपको ई पमेंट के लिए कोई दूसरा ऐप डाऊनलोड नहीं करना होगा. यानी इससे आप अपने मोबाइल में स्पेस भी बचा सकते हैं .
http://recruitmentaz.blogspot.com/2016/12/bhim-app-app-for-digital-payments.html

 
क्यों नाम पड़ा भीम ऐप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि संविधान निर्माता बाबा साहेेब भीमराव अंबेडकर के विचारों से भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना हुई थी. इसलिए उन्हीं के नाम पर इस ऐप का नाम 'भीम' रखा गया है. प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी ने ये भी बताया कि भीम राव अंबेडकर की जयंती पर डिजिटल पेमेंट का मेगा ड्रॉ निकाला जाएगा.
ये भी पढें: अंबेडकर के नाम पर 'भीम' ऐप लांच, पीएम ने कहा- अब चर्चा हो रही है कि कितना पैसा आया

More Ditels

http://recruitmentaz.blogspot.com/2016/12/bhim-app-app-for-digital-payments.html

Post a Comment